गुड़गांव, अगस्त 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बच्चियों से चोरी करवाने के मामले में थाना पालम विहार पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पास सेक्टर-22बी में निर्माणाधीन इमारत से दो बच्चियों के खिलाफ बिजली तार के 19 बंडल चोरी होने की शिकायत पहुंचीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई सुप्रीम ने बिजली तार का बंडल चोरी करने वाली दोनों बच्चियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं के कहने पर उन्होंने यह चोरी की थी। पुलिस ने महिलाओं से चोरी करवाने पर 20 वर्षीय साक्षी और 25 वर्षीय सपना को पकड़ा। ये दोनों दिल्ली के कापसहेड़ा स्थित समालखा झुग्गियों में रहती हैं। साक्षी चोरी करने वाली एक नाबालिक बच्ची की बड़ी बहन है। एक आरोपी महिला सपना की बेटी है। ये दोनों कूड़ा कबाड़ा चूनने का काम करती है। बच्चियों से जब...