मुजफ्फरपुर, जून 21 -- कांटी। एनटीपीसी कांटी में 26 मई से चल रहे बालिका सशक्तीकरण अभियान का शनिवार को समापन हो गया। गणेश वंदना के साथ बालिकाओं ने नृत्य व नाट्य प्रस्तुति दी। एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख मधु एस ने कहा कि इस अभियान में शामिल बच्चियां जब यहां से जायेंगी तो वो एक अलग आत्मविश्वास से जायेंगी। अपने परिवार व गांव का नाम रोशन करेंगी। अभियान में 40 बच्चियों को एक महीना तक पढ़ाई के अलावा सेल्फ इंप्रूवमेंट, पर्सनाल्टी डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट, म्यूजिक, डांस व सेल्फ डिफेंस की आवासीय ट्रेनिंग दी गई। मौके पर महाप्रबंधक (ओएंडम) तापस साहा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) महेशकुमार सुथार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजीत कुमार व वरीय अधिकारीगण समेत बच्चों के अभिभावक व शिक्षकगण भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...