मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गांवों में सोलर सीसीटीवी लगे। स्कूल-कॉलेज जाने वाली बच्चियों को कई तरह की असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। अगर रास्तों में इस तरह के सीसीटीवी लगे और उनकी निगरानी के लिए एक मॉनिटरिंग केन्द्र स्थापित हो तो सुरक्षा को लेकर वह निश्चिंत हो सकती हैं। महिला संवाद में सैकड़ों महिलाओं ने यह मांग रखी है। महिला संवाद में महिलाएं मुखर हो रही हैं। 40 हजार महिलाओं तक अबतक महिला संवाद पहुंच चुका है। महिलाओं का कहना कि इस मॉनिटरिंग केन्द्र को चलाने को लेकर सुरक्षा शुल्क लिया जाए। महिलाओं ने कहा कि गांव में सुरक्षा के लिए सोलर सीसीटीवी और सोलर लाइट की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए। सरकार की योजना में सोलर लाइट तो है मगर हर गांव में अभी तक सुविधा नहीं पहुंच रही है। सड़...