चतरा, सितम्बर 28 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नोनगांव पंचायत के तेतरिया में संचालित श्री रामकृष्ण स्कूल तेतरिया में शनिवार को नन्हें बच्चों के कलाकारी काफ़ी प्रशंसनीय रहा। ज्ञात हो कि इन दिनों चल रहे दुर्गा पूजा को लेकर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के नन्हें बच्चों ने अपने विद्यालय में माता शेरावाली के नौ रूपों का धारण कर दुर्गा तांडव किया,जहाँ वे भक्तों की रक्षा के लिए असुरों का वध करती हैं। इसी क्रम में विद्यालय के नन्हें बच्चियों को दुर्गा के विभिन्न रूपों में एवं बच्चों को मां के सवारी शेर तथा महिषासुर का रूप धारण किया।बच्चों ने जीवंत झांकी के माध्यम से दुर्गा तांडव किया, जिसे देख विद्यालय के बच्चों ने काफ़ी कुछ सीखा। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने बताया कि बच्चों की कलाकारी हमेशा प्रशंसनीय होता है। वहीं विद...