बक्सर, अक्टूबर 18 -- उल्लास स्कूली छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया छठी मईया के गीतों से गूंज उठा विद्यालय परिसर नावानगर, एक संवाददाता। केसठ प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर के परिसर में शनिवार को छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने लोक आस्था का छठ महापर्व से जुड़ी मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए जैसे पारंपरिक छठ गीतों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा। बच्चों ने सूर्य देव की आराधना, डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा व छठी मइया की पूजा विधि को पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीतों पर झांकी के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार चौबे किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इ...