सुल्तानपुर, फरवरी 20 -- सुलतानपुर। महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने को इनरव्हील क्लबने हनुमंत मैटर्निटी एंड ट्रामा सेंटर में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ. मानसी तोमर ने 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई। आंकड़े बताते है कि सर्वाइकल कैंसर से प्रभावित हर 10 में से 4 महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। पर,समय पर वैक्सीनेशन से इस बीमारी से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में बच्चियों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अलका गुप्ता ने सुल्तानपुर की महिलाओं को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में क्लब की प्रमुख सदस्य गीता सिंह, रंजना शंकर और ज्योति सेठ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...