बगहा, दिसम्बर 4 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। कहीं भी किसी भी प्रकार की घटना होती है या सूचना प्राप्त होती है तो इसकी सूचना अविलंब 112 को दें। दुर्घटना में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो वैसे स्थिति में सड़क जाम करना कानूनन अपराध है। जाम करने पर चिन्हित लोगों पर पुलिस कार्रवाई की जाती है। जिसमें अगर कोई बच्चा जो पढ़ने वाले हैं उनका अगर नाम आता है तो ऐसी स्थिति में उनका भविष्य खराब हो जाता है। उक्त बाते एसपी निर्मला कुमारी ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा। वे गुरुवार को विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में बच्चों व बच्चियों को जानकारी दे रही थी। गुरुवार को एसपी ने वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गनौली पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंपापुर गनौली का निरीक्षण एवं संवाद किया। बच्चियो व बच्चो को समझाने के लिए गुरुजी की भू...