मुंगेर, फरवरी 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की सभी किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जाना है। इसको लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर बालिका विद्यालय वासुदेवपुर में बच्चियों के अभिभावकों के बीच ओरिंएंटेशन कार्यशाला आयोजित हुआ। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डा.अतीना, डा.नमीषा, यूनिसेफ के अमित कुमार और यूएनडीपी के सुधाकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इस दरम्यान यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों ने किशोरियों के अभिभावकों को एचपीवी वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। बताया कि इस वैक्सीन का कोई साइडइफेक्ट नहीं है। वैक्सीन लेने के बाद सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। कार्यशाला के दौरान अभिभावकों से किशोरियों को टीकाकृत क...