बोकारो, फरवरी 16 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के ब्राह्मणद्वारिका पंचायत स्थित जीतू महतो मेमोरियल स्कूल में शनिवार को विद्यालय का 25 वां स्थापना दिवस सह वार्षिक उत्सव मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी विधानसभा के विधायक जयराम महतो शामिल रहे। दीप प्रज्जवलित करते हुए समारोह का शुभारंभ किया गया। मौके पर अवसर पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना किया। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईमानदारी से पढ़ाई करने को कहा। अवसर पर प्राचार्य अमृत चंद्र महतो, शिक्षक दिलीप महतो, दीपक कुमार सिंह , रंजीत कुमार महतो ,सचिन कुमार, स्वीटी कुमारी, राखी सिन्हा, रेखा मंडल ,सुरेश रजक , सुबोध पाठक , सपन दत्ता ,निर्मल धीवर ,सपन दत्ता , जितेंद्र ,सुरेश , रघुनाथ , बलदेव , रीना , आरती सहित सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...