मथुरा, अक्टूबर 17 -- ट्रेन में सवार दो बच्चियों की सुपुर्दगी को लेकर महिला-पुरुष में विवाद हो गया। जीआरपी ने असली मां को बुलाकर बच्चियों को उसे सौंप दिया। मां ने महिला के साथ बच्चियों को ट्रेन में सवार कर गोवर्धन रिश्तेदार के पास भेजा था। ग्राम पाड़ला हिंगोरा भरतपुर निवासी रुखसीना पत्नी सरफुद्दीन ने 10 वर्षीय बेटी सरजीना व 8 वर्षीय बेटी सहनजू को अपनी जानकार महिला सरवत पत्नी चिरंजीलाल निवासी ग्राम उटावर के साथ भरतपुर से ट्रेन में सवार कर गोवर्धन भेजा था। रुखसीना ने सरवत को बताया कि गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर उसका एक रिश्तेदार मिलेगा, जिसे दोनों बच्चियां उसकी सुपुर्दगी में दे देना। उसने बच्चियों के लेने आने वाले रिश्तेदार का हुलिया भी सरवत को बता दिया था। ट्रेन जब गोवर्धन स्टेशन पर पहुंची तो एक युवक बच्चियों को लेने सरवत के पास आया। युवक का हु...