मथुरा, जून 17 -- मथुरा। मायाटीला के ऊपर बने मकान के नीचे से मिटटी खिसकने से गिरे मकान के मलवे में दबने से अपनी ननिहाल आयीं तो सगी बहनों के साथ ही बराबर अपने मकान में खाना खाते व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। उनका रविवार देर रात अंतिम संस्कार करा दिया गया। बताते चलें कि गोविंदनगर क्षेत्र में कच्ची सड़क रोड पर बाड़े से मिटटी खुदाई के चलते मायाटीला के ऊपर बने छह मकान भरभरा कर गिर गये थे। इसके मलवे में दबने से वृंदावन से अपनी नानी के यहां आयीं बच्चियां और पडोस में अपने मकान में खाना खा रहे व्यक्ति की मौत हो गयी थी। पुलिस प्रशासन ने तीनों को रविवार देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर कमलेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दि...