सीतापुर, अक्टूबर 9 -- सीतापुर, संवाददाता। महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की तरफ से खैराबाद ब्लॉक कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने बच्चियों का जन्मोत्सव, अन्नप्राशन संस्कार व गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम किया गया। जिला प्रोबेशन कार्यालय की तरफ कन्या जन्मोत्सव व अन्नप्राशन वाली छह बच्चियों को बेबी किट उपहार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र भी बांटे गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती प्रिया पटेल के द्वारा महिला कल्याण विभाग में संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजन...