नई दिल्ली, अगस्त 15 -- दिल्ली से सटे नोएडा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 14 अगस्त को पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ नोएडा से सीपी जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने एक कैब बुक की। बीच रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने कैब ड्राइवर को हाथ दिखाकर रुकने का इशारा किया। लेकिन कैब ड्राइवर ने रुकने के बजाय गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और वहां से भाग गया। गाड़ी में बैठा परिवार काफी डर गया। वह बार-बार कैब ड्राइवर को रुकने की बात कहने लगा लेकिन कैब ड्राइवर का कहना था कि उसके पास गाड़ी के कागज नहीं है इसलिए वह नहीं रुक सकता। ड्राइवर लगातार तेज स्पीड में चलाता और बच्चे के साथ पीछे बैठे पति पत्नी उसे गाड़ी रोकने की मिन्नते करते रहे। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। उस समय गाड़ी में मौजूद संजय मोहन नाम के शख्स ने खुद इस वीडि...