फतेहपुर, अप्रैल 12 -- फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की संचालित तमाम योजनाओं की समीक्षा करते हुए नए सत्र में स्कूल चलो अभियान को बढ़ावा के निर्देशों के साथ अपूर्ण कार्यो को जल्द पूरा कराते हुए हैंडओवर किए जाने की बात कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम रविन्द्र सिंह ने कहीं। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प सहित बिंदुओ की समीक्षा कर परिषदीय विद्यालयों के अधूरे पैरामीटरों को पूरा कराकर हैंडओवर करने की बात कही। सभी बीईओ को निर्देशित किया कि निपुण लक्ष्य के तहत छात्र छात्राओं का असेसमेंट बढ़ाने के साथ विद्यालय को निपुण बनाए, होनहारो को सक्षम बनाए, उपस्थिति का आंकलन करे, कम होने पर चौपाल लगाकर अभिभावको को जागरुक करें, उपस्थिति बढ़ाए, नए सत्र में कोई भी बच्चा स्कूल ड्रॉप आउट न हो, लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन कराने के लिए निर्देशित किया...