चाईबासा, दिसम्बर 14 -- मझगांव। मझगांव प्रखंड़ में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात लगभग 2-3 बजे 18 -25 हाथियों का बड़ा झुंड उड़िसा होते हुए झारखंड़ बोडर के मझगांव थाना क्षेत्र के रोटेबांसग गांव पहुंच गया। झुंड में पांच -छ: छोटे हाथी के बच्चे भी मौजूद थे, जिससे पूरा समूह और अधिक सतर्क और आक्रामक देखा गया। हाथियों के अचानक गांव में घुसने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर भागते नजर आए।रोटेबांसग निवासी परशुराम पिंगुवा के एक एकड़ खेत के धान को रौंद व खाकर बर्बाद कर दिया।हाथियों ने आसपास के खेतों में फसलों को बुरी तरह रौंद डाला। धान व अन्य रबी फसलों को नुकसान पहुंचने से किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के पिछले एक महिने से लगातार बढ़ते आवागमन से खे...