मेरठ, अक्टूबर 25 -- मवाना। नगर पालिका मवाना द्वारा तहसील बाईपास रोड पर बच्चा श्मशान की भूमि पर कराई जा रही चारदीवारी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। नगर पालिका पर बिना नापतौल कराए निर्माण कराने और सरकारी पेड़ काटने के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के जिलाध्यक्ष नवनीत चौहान ने एसडीएम मवाना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निर्माण कार्य रोकने व नगर पालिका के ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की गई है। भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के जिलाध्यक्ष नवनीत चौहान ने दिए ज्ञापन में कहा कि पालिका के ठेकेदार ने बिना किसी सरकारी अनुमति और भूमि की पैमाइश कराने से पहले तहसील बाईपास रोड स्थित बच्चा श्मशान की चारदीवारी का कार्य शुरू करा दिया। आरोप है कि निर्माण के दौरान ठेकेदार ने बच्चा श्मशान में खड़े शीशम व जामुन ...