हाजीपुर, सितम्बर 6 -- हाजीपुर। सं.सू. गणतंत्र की जननी वैशाली के महुआ विधानसभा की सरजमी पर महुआ शाही मस्जीद में पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिवस पर आयोजित मुबारकबाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महुआ विधानसभा के एआईएमआईएम के भावी प्रत्यासी प्रो० (डॉ०) अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने धन्यवाद व मुबारकबाद से किया। उक्त मुबारकवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मुसलमान भाईयों को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद किया। बच्चा राय ने अल्पसंख्यक मुसलमान भाईयों को कहा कि आपने लगातार किसी व्यक्ति विशेष को अपना नेता मानकर आंख बंद बहुमूल्य मत दिया। मगर अजादी के 74 वर्षों बाद भी आपको अपने अधिकारों से वंचित रखा गया। आपका अधिकार नहीं मिला। सियासत का उत्तराधिकारी नहीं बनाया गया। अब वक्त आ गया है कि आप सभी एकत्रित होकर एक मंच पर आकर हमें...