अंबेडकर नगर, जनवरी 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पढ़ना चाहता हूं साहब लेकिन फीस के पैसे नहीं हैं। शनिवार को जनता दर्शन के दौरान डीएम के सामने 12 वर्षीय एक बच्चे ने रुंधे गले से जब अपनी बात रखी तो पूरा माहौल भावुक हो गया। बच्चे की आंखों में पढ़ाई के लिए मजबूत संकल्प को देख कर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने तत्काल प्रति माह 25 सौ रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई, बल्कि बच्चे के सर पर हाथ फेरते हुए उसको दुलारा और मनोबल भी बढ़ाया। नगर के गोविंद गणेशपुर निवासी चन्द्र प्रकाश वर्मा (12) अपने चाचा विवेक वर्मा के साथ शनिवार को जनता दर्शन के बीच डीएम कार्यालय पहुंचा। मासूम चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी, लेकिन आंखों में पढ़ाई जारी रखने का मजबूत संकल्प था। चन्द्र प्रकाश ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्ष 2015 में उसके पिता जय प्रकाश वर्मा का निधन हो गया और मां उसे छोड़...