नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में तेज हो। पैरेंट्स बच्चे को अच्छी एजुकेशन के लिए महंगे से महंगे स्कूल में डालते हैं। अब इंग्लिश का जमाना ज्यादा चल रहा है। बच्चे को हिंदी भले ही न आए लेकिन पैरेंट्स चाहते हैं कि उसकी इंग्लिश स्ट्रॉन्ग हो। उनका बच्चा फर्राटेदार इंग्लिश बोलें, जिससे उनका और बच्चे का नाम हो। रिश्तेदारों के बीच भी इंग्लिश बोलने वाले का औरा रहता है। अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं, तो कुछ चीजें आपको भी डेली रूटीन में शामिल करनी चाहिए। इससे आपका बच्चा इंग्लिश में तेज होगा और उसके वर्ड्स भी साफ हो जाएंगे।बात करें आप बच्चे से इंग्लिश में बात करना शुरू करें। अगर आपकी इंग्लिश ज्यादा अच्छी नहीं है, तो उससे सिंपल चीजें ही बोलना शुरू करें। आप कही से पढ़कर भी उससे कुछ बोल सकते हैं। इससे बच्चा बोलने में कॉन्...