नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बच्चे के बोर्ड एक्जाम नजदीक हैं। लेकिन उसका फोकस पूरी तरह से पढ़ाई पर नहीं पा रहा। वो पढ़े हुए चैप्टर्स को भूल जाता है और काफी सारा टाइम फोन में बर्बाद कर देता है। लेकिन पढ़ाई को लेकर चिंता में हैं तो पैरेंट्स होने के नाते आपको केवल उसे पढ़ाई के लिए मोटिवेट ही नहीं करना बल्कि सही सलाह भी देनी है। जिससे कि वो अपना सौ प्रतिशत दे सके और बोर्ड एक्जाम की तैयारी कर सके। बच्चा अगर बार-बार पढ़ाई में मन ना लगने या ध्यान भटकने की कंम्प्लेन करे तो इन 4 टिप्स को बच्चे तक जरूर पहुंचा दें। जिसकी मदद से वो मन लगाकर स्टडी करे और पढ़ा हुआ उसे याद रहे।बच्चे का मन पढ़ाई से भटक जाता है तो बउसे ये 4 रूल्स जरूर फॉलो करवाएं।2 मिनट रूल जब भी बच्चा पढ़ने के लिए बैठे तो उसे दो मिनट रूल फॉलो करने के लिए बोले। जैसे ही बच्चे का मन पढ़ाई से भटक...