गढ़वा, दिसम्बर 15 -- गढ़वा। डंडा प्रखंड के छपरदग्गा में 5 दिन के बच्चे को बेचने के मामले में सात नामजत लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। मामले में पुलिस ने अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि बच्चा बेचने के मामले में नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। मालूम हो कि छपरदग्गा चक गांव निवासी ने 5 दिन के नवजात बच्चे को डाल्टनगंज के रेडमा में दो लाख रुपये में बेचा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस ने रेडमा से बच्चा को बरामद किया था। बच्चा और उसकी मां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...