प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता का बच्चा बदलकर मरा हुआ बच्चा पकड़ा दिया गया। यह आरोप लगाते हुए परिजन हंगामा करने लगे। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह माहौल शांत कराया। अस्पताल प्रशासन ने आरोप झूठे बताए तो परिजन डीएनए जांच की मांग करने लगे। नगर कोतवाली के अचलपुर निवासी अभिषेक की पत्नी आंचल को प्रसव पीड़ा होने पर महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोपहर में करीब एक बजे ऑपरेशन से प्रसव हुआ। परिजनों ने बताया कि बच्चे को उन्हें नहीं दिखाया और हालत गंभीर बताकर एसएनसीयू में भर्ती कर दिया गया। बाद में बच्चा बदलकर उन्हें मरी हुई बच्ची का शव दे दिया। परिजनों का आक्रोश देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस बुला ली। पुलिस के सामने एसएनसीयू के डॉक्टर परिजनों को समझाते रहे। परिजन डीएनए जांच की मांग पर अड़े रहे। अस्पताल...