मुरादाबाद, अगस्त 29 -- जनपद के थाना मूंढापांडेय क्षेत्र के निवासी जिस शख्स ने दो अस्पतालों पर अपना बच्चा बदल दिए जाने का आरोप लगाकर मामले को पुलिस तक पहुंचाया था उसके बैकफुट पर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब जांच की कार्यवाही बंद कर दी है। मूंढापांडेय थाना क्षेत्र के निवासी आस मोहम्मद ने रामपुर दोराहा पर एकता विहार स्थित हेल्थ केयर सेंटर पर अपनी पत्नी द्वारा बेटे को जन्म दिए जाने का हवाला दिया था। जिसे इलाज के लिए नजदीक स्थित मुरादाबाद मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया था। इलाज के बाद डिस्चार्ज कराने से पहले उसने बच्चे को देखा। जिसके बेटी होने का पता चलने के बाद उसने अस्पतालों पर बच्चा बदल दिए जाने का आरोप लगा दिया और पुलिस में तहरीर दी। स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ.संजीव बेलवाल ने दोनों अस्पतालों में जांच की। शिका...