धनबाद, जनवरी 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बरवाअड्डा क्षेत्र की एक महिला और उसके परिजनों ने मंगलवार को सदर अस्पताल में नवजात शिशु की अदला-बदली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि सोमवार की रात महिला ने सदर अस्पताल के लेबर रूम में बेटे को जन्म दिया था और कर्मचारियों ने इसकी जानकारी भी दी थी। परिजनों के अनुसार कुछ समय बाद अस्पताल कर्मियों ने यह कह दिया कि महिला ने बेटी को जन्म दिया है। इससे नाराज होकर परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर नवजात बदलने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। परिजन मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कहने लगे। घटना की सूचना पर अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों और परिजनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली, लेकिन परिजन आरोपों से पीछे हटने को तैयार नह...