मेरठ, जून 21 -- मेरठ। बच्चा पार्क चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम को लेकर एसपी ट्रैफिक और कैंट विधायक ने समाधान निकाला है। ईव्ज चौराहे की ओर से बेगमपुल जाने वाले सभी वाहनों को अब बच्चा पार्क पहुंचने के बाद चर्च की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। यहां से सीधे वाहन सिटी सेंटर पर मुख्य रोड पर जाकर मिलेंगे। ऐसे में इन वाहनों को रेड लाइट पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा। दूसरी ओर, चौराहे की लाइट की समय सीमा भी काम कर दी गई है। मेरठ एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा और कैंट विधायक अमित अग्रवाल शहर के चौराहों पर भ्रमण के लिए निकले थे। इस दौरान कुछ चौराहों पर व्यवस्था बदलने और जाम से निजात दिलाने के लिए प्लानिंग की गई। सबसे पहले बच्चा पार्क को चिन्हित किया गया है। व्यवस्था की गई है कि अब बच्चा पार्क होकर बेगमपुल जाने वाला कोई भी वाहन रेड लाइट पर नहीं रुकेगा।...