मेरठ, अगस्त 26 -- गृहकर में वृद्धि समेत नगर निगम से संबंधित आम जनता की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने सोमवार को बच्चा पार्क पर प्रदर्शन किया। पुलिस की घेराबंदी के चलते सपा कार्यकर्ता नगर निगम के लिए कूच नहीं कर सके। पैदल मार्च करते ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो नोकझोंक और धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान एक वृद्ध कार्यकर्ता गिरकर बेहोश हो गया। इसे लेकर हंगामा हुआ तो पुलिस ने उन्हें अपनी कार से जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में बच्चा पार्क पर मांगों से संबंधित ज्ञापन लेकर पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने सपा का प्रदर्शन समाप्त कराया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता बच्चा पार्क पर जुटे। पैदल मार्च कर नगर निगम को कूच करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें ...