मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। सिविल लाइन में बच्चा पार्क के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज से घर लौट रही युवती का पर्स लूट लिया। बदमाश तेजी से कोतवाली की ओर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों के पीछे कुछ युवकों ने बाइक भी दौड़ाई, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा अपनी बड़ी बहन के साथ आरजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आई थी। छात्राओं के पिता की ओर से थाने पर तहरीर दी गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में लगी है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। भावनपुर निवासी दो चचेरी बहनें मेघा और निशा सोमवार को आरजी कॉलेज में एडमिशन के लिए पता करने आई थी। यहां से दोपहर करीब 1 बजे के आसपास दोनों बहनें कॉलेज से निकल कर बच्चा पार्क की ओर पैदल जा रही थी। यहां मौजूद कब्रिस्तान के सामने ही बाइक सवार बदमाशों ने निशा के कंधे पर लटक...