गोरखपुर, अप्रैल 6 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा में विवाहिता को बच्चा नहीं होने पर सास ने बांझ का ताना मारकर घर से निकाल दिया। विरोध पर पति के छोटे भाइयों ने विवाहिता और उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के बाघागाङा निवासी दीनदयाल निषाद की पत्नी खुशबू ने पुलिस को तहरीर दी है कि शादी के काफी दिन बाद भी उसे कोई बच्चा नहीं है। इसपर सास ताना मारती हैं बांझ कहकर बुलाती हैं। शुक्रवार को वह घर से निकल रही थी। इसी बीच पति बाहर से घर आ गए। जब विरोध किया तो उनके दोनों छोटे भाई लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने इन्द्रेश और मुकेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...