नई दिल्ली, फरवरी 15 -- अमेरिका के ओहियो प्रान्त में एक ऐसा बिल पेश किया गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। 'कॉन्सेप्शन बिगिन्स एट इरेक्शन' एक्ट में गर्भधारण के इरादे के बिना स्खलन करने वाले पुरुषों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है। इसमें कहा गया कि 10,000 डॉलर (8 लाख 66 हजार रुपये से अधिक) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। प्रस्तावित बिल के अनुसार, गर्भधारण के इरादे के बिना स्खलन करने पर पुरुष को पहली बार 1000 डॉलर, दूसरी बार 5,000 डॉलर और उसके बाद 10000 डॉलर का जुर्माना भरना होगा। यह भी पढ़ें- क्या रोजाना ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स... ड्राइवर ने महिला से पूछा बेहूदा सवाल यह भी पढ़ें- पत्नी की सहमति के बिना अननेचुरल सेक्स करना अपराध नहीं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य प्रतिनिधि अनीता सोमानी और ट्रिस्टन रेडर की ओर से यह प्रस्ता...