चंडीगढ़, दिसम्बर 1 -- दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया है जो उनकी हवेली का है। इस में छोटा मूसेवाला हरे रंग का मिनी ट्रैक्टर चलाता नजर आ रहा है। वीडियो में बैकग्राउंड में सिद्धू मूसेवाला का गाना चल रहा है। वीडियो पोस्ट होते ही सिद्धू मूसेवाला के फैन्स भावुक हो गए और जम कर प्यार लुटा रहे हैं। ये बच्चा नहीं, विरासत हैबलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, रास्ते लंबे हैं, तो थकना क्यों भगवान परखता है इसलिए रुकना क्यों? वीडियो में शुभदीप हरे रंग के एक छोटे ट्रैक्टर पर बैठे दिखाई देते हैं। ट्रैक्टर के आगे सिद्धू मूसेवाला की बड़ी तस्वीर लगी है। वीडियो के वायरल होते ही लाखों लोग इसे शेयर कर रहे...