वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी संवाद। बच्चा तस्करी के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) के जज कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को झारखंड के कोडरमा निवासी कुलदीप पासवान और पश्चिम बंगाल के 24 परगना के नंदलाल राम को दोषी करार दिया। आठ दिसंबर को दोनों को सजा सुनाई जाएगी। वहीं साक्ष्य के अभाव में आठ अभियुक्त बरी किए गए। अभियोजन की ओर से एडीजीसी मनोज कुमार गुप्ता और वादी पक्ष से अधिवक्ता गोपाल कृष्ण ने पैरवी की। प्रकरण के अनुसार राजघाट निवासी पिंकी कटिंग मेमोरियल मॉन्टेसरी स्कूल के पास 29 अप्रैल 2023 को अपने एक वर्षीय बेटे के साथ सड़क किनारे सो रही थी। उठी तो देखा बच्चा लापता था। मामले की शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई गई। विवेचना में नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने 19 जुलाई 2023 को कमलेश पासवान को कोडरमा से गिरफ्तार किया। तफ्तीश में सामने आया कि बच्चा ...