मुरादाबाद, मई 17 -- शनिवार राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में निरुद्ध किशोरों को संस्था दिविज्ञा केयर वेलनेस फाऊंडेशन की डायरेक्टर गौरी जैन द्वारा गाय के गोबर से दीप और विभिन्न प्रकार की मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।। उन्होंने बताया कि यहां के अपचारी जेल अविधि में यह काम कर सकते हैं। जिससे उन्हें आगे की जिंदगी में आसानी होगी। अपचारियों को समझाया कि यहां अपने समय का सदुपयोग करें और भविष्य के सुधार के लिए इस प्रयास को अपना साथी बनाने का प्रयास करें। इस मौके पर बाल कारागार के अधीक्षक मुकेश कुमार चौधरी ने किशोरों को स्वयं रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया । संस्था की ओर से इस तरह के प्रयास की सराहना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...