हाथरस, अगस्त 11 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता । नगर में कच्छा बनियान धारी तथा बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों के आने की अफवाहों के बीच रविवार की रात्रि एक लड़की के साथ बुर्का पहनकर आये एक किन्नर को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और धुनाई कर दी। पुलिस किन्नर को भीड़ के चंगुल से निकाल कर कोतवाली लेकर आई। रात्रि नौ बजे के लगभग किन्नर बुर्का पहनकर एक लड़की को अपने साथ लेकर मोहल्ला नौखेल में पहुंचा मोहल्लों में चोरों के आने की अफवाह के चलते रात्रि में लोग गश्त लगा रहे थे। अचानक भीड़ को देखकर बुर्काधारी व लड़की तेजी के साथ भागने लगे जिनको लेकर उनके पीछे भीड़ भागने लगी और काफी दूर जाकर बुर्काधारी किन्नर को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। उससे रात्रि में मोहल्ले में आने की जानकारी की। मकान में बंद करके किन्नर की पिटाई करने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलि...