पटना, सितम्बर 6 -- पटना जंक्शन से बच्चा चोरी करने वाले गिरफ्तार गिरोह के सभी आठों सदस्यों को कागजी कार्रवाई के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस पूरे गिरोह की जानकारी के लिए उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों के मोबाइल का दो वर्ष का सीडीआर भी खंगाला जाएगा। पुलिस बीते एक वर्ष में ट्रेन और रेल परिसर से बच्चा चोरी के मामले की जानकारी जुटा रही है। ताकि मामले में आरोपितों की संलिप्तता का पता लगाया जा सके। पुलिस को शक है कि गिरोह का अन्य राज्यों से भी संपर्क हो सकता है। उधर पुलिस छानबीन में यह पता चला है कि बच्चा चोर गिरोह का सरगना भले ही संजीत प्रसाद था, लेकिन फतुहा के ठेगुआ निवासी मुन्ना बिंद और उसका परिवार इस धंधा में मोटी कमाई कर रहा था। पटना जंक्शन से चोरी किए गए बच्चे को मुन्ना बिंद ने संजीत कुमार को ...