हाथरस, जून 21 -- खुलासा -पुलिस ने बरामद किए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष किया पेश -समिति द्वारा जारी किए गए पत्र के बाद बच्चों का कराया गया डॉक्टरी परीक्षा -पुलिस अब तक चोर गिरोह के सात महिला-पुरुष सदस्य कर चुकी गिरफ्तार -सातवीं गिरफ्तार महिला की निशानी देही पर दो बच्चे दिल्ली से किए बरामद हाथरस,कार्यालय संवाददाता। पुलिस ने दिल्ली के विकासपुरी से बच्चा चोर गिरोह की महिला सदस्य की निशानदेही पर दो चोरी के बच्चे बरामद किये गये हैं। सूत्रों की मानें तो इन दोनों बच्चों को मोटी रकम में खरीदा गया था। बरामद दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति ने महिला अस्पताल स्टाफ के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं उनकी देखरेख हो रही है। पुलिस अब तक इस प्रकरण में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कोतवाली सदर के मोहल्ला विजयनगर निवासी कविश उम्र चार साल...