हरदोई, मार्च 21 -- हरदोई, संवाददाता। बच्चा चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की दो और महिलाओं को हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। साथ ही करीब 41 दिन पहले सीतापुर से चुराए गए एक बच्चे को भी सकुशल बरामद किया है। यह गिरफ्तारी दो दिन पहले पकड़ी गई दिल्ली की सोनिया से मिली जानकारी के आधार पर की गई है। हालांकि गिरोह के मास्टर माइंड का अभी सुराग नहीं लगा है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अतरौली थाना क्षेत्र के गोरीकला गांव से 20 फरवरी को तीन साल के मासूम रितिक को अगवा करके तेलांगना में बेचा गया था। उसकी तलाश की गई तो पता चला कि बच्चा चोरी करने वाले गिरोह ने तीन बच्चों को चुराया है। इनमें आर्यन को अटारिया सीतापुर से 10 फरवरी और कार्तिक मौर्या को सीतापुर के बिसवां मेले से 27 दिसंबर को चुराया है। अतरौली के रितिक को तेलंगाना से बरामद...