वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बच्चा चोरी करने वाला गिरोह फिर सक्रिय है। सप्ताहभर पहले बच्चा चोरी में मंगलवार को एक युवक और दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। सभी भीख मांगने वाले हैं। आरोपी युवक बच्चा चोरी कर किसी अन्य को बेचने वाला था, जिसके बारे में पुलिस पता नहीं लगा सकी है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी., एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने पुलिस लाइन सभागार में इस बाबत जानकारी दी। आरोपी युवक बाराबंकी के लकपेडा बाग (आदर्श कोतवाली) निवासी आदर्श है। अन्य दो किशोरों की उम्र 17 एवं 13 साल है। दोनों आदर्श को फूफा कहते हैं। हालांकि पुलिस के अनुसार ये सभी घूमंतू हैं। दोनों किशोर भी आदर्श के सगे रिश्तेदार नहीं, बल्कि बचपन से पालन-पोषण के कारण फूफा बुलाते हैं। आदर्श के इशारे पर बीते 18 अगस्त को सिगरा स्थित आईपी मॉल के सामने शास्त्री नगर प...