मधुबनी, फरवरी 13 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। बच्चा चोरी मामले में पुलिस ने तीन महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बस स्टैंड मोहल्ला से ढाई वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद दारोगा लक्ष्मी कुमारी ने गुरुवार शाम सभी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीके महथा के कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मंजू देवी एवं उसका पुत्र शिवा कुमार, गणिता कुमारी एवं बबीता देवी उर्फ वसीरा खातून को गिरफ्तार किया गया है। चारों की गिरफ्तारी मधुबनी बस स्टैंड मोहल्ला से हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे की मां गंगा देवी के बयान पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अनुसार बीते 11 फरवरी को गंगा देवी के ढाई व...