रुडकी, अक्टूबर 12 -- बच्चा चोरी मामले में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमें अलग-अलग क्षेत्र में भेजी गई है। वहीं, क्षेत्र के 150 सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल चुकी है। उत्तर प्रदेश के ज्योतिबाफुले नगर के मोहल्ला कुरैशी निवासी जहीर अंसारी के तीन माह के बच्चे को शुक्रवार रात को उस समय चोरी कर लिया गया था। जब वह अपनी मां के साथ सोया हुआ था। कलियर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में लगे 150 सीसीटीवी कैमरों को पुलिस अब तक खंगाल चुकी है। बच्चा चोरी मामले में पूर्व में संलिप्त रहे लोगों के संबंध में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि चोरी हुए बच्चे के मामले में पुलिस की चार टीमें जांच पड़ताल में जुटी है। जल्द ही ...