पाकुड़, अगस्त 3 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। तीन माह के नवजात बच्चे की हुई चोरी मामले में पीड़ित मां तंजीला बीबी ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में उन्होंने बताया है कि घटना वाले दिन जब वो टोटो में सवार होकर मोहनपुर जा रही थी। उसी दौरान टोटो में सवार अन्य महिला ने उसके सर पर हाथ फेरकर अपने वश में कर लिया और उसके तीन माह के बच्चे की चोरी कर ली थी। हालांकि घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य मार्ग में शहरकोल स्थित एक निजी क्लीनिक के सामने से बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम ने बरामद कर उसका इलाज कराया। वहीं बाद में प्रक्रिया पूरी कर पुलिस की मौजूदगी में सीडब्ल्यूसी के जरिये बच्चे को परिजनों को बच्चे को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...