मधुबनी, फरवरी 14 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। बच्चा चोरी मामले में शुक्रवार को प्रीता का बयान कलमबंद किया गया। नगर थाना के दारोगा लक्ष्मी कुमारी पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पीड़िता गंगा देवी को लेकर कोर्ट पहुंची। न्यायिक दंडाधिकारी नरेश कुमार की अदालत में उसका बयान दर्ज किया गया। कोर्ट में दर्ज पीड़िता का बयान काफी अहम माना जा रहा है। नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अफरीदी बच्चे की मां व मुकदमा की सूचक गंगा देवी का बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया है। कोर्ट में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी। प्राथमिक के अनुसार 11 फरवरी 2025 की देर शाम शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास होटल संचालन कर रही मंजू देवी उसका पुत्र शिवा कुमार तथा उसके दुकान की महिला कर्मी गणिता कुमारी एवं बबीता देवी उर्फ वसीरा खातून ने नशीली दवा ...