गोड्डा, अप्रैल 20 -- मेहरमा। शनिवार को थाना अंतर्गत डोय के साप्ताहिक हाट में बच्चा चोरी की अफवाह को ले जागरूकता हेतु मेहरमा पुलिस ने आम जनों को आगाह किया। मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी सूरत में अफवाह पर ध्यान ना दें एवं कानून अपने हाथ में न लें। इसकी सूचना तुरंत थाना, ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्रामीण चौकीदार या फिर वार्ड सदस्य को दें। थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस प्रकार की अफवाह पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए गहराई से छानबीन करेगी। इसमें लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि आए दोनों बच्चा चोरी की अफवाह पर कई निर्दोष को प्रताड़ित करने की खबरें सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...