कानपुर, जुलाई 31 -- यूपी के कानपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर में एक बदमाश को पकड़ा। बड़ा चौराहा से सोमवार को बच्चा चोरी कर उन्नाव में बेचने का मास्टरमाइंड बुधवार की देर रात जाजमऊ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। आरोपित को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार उन्नाव निवासी शरीफ पांच साल से बड़ा चौराहा पर परिवार के साथ सिंदूर बेचने का काम करते हैं। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे उनका बड़ा बेटा 10 वर्ष का फरीद और 20 महीने का शादाब चौराहे से लापता हो गए थे। मंगलवार दोपहर दो बजे शिवराजपुर पुलिस बड़े बेटे फरीद को लेकर कानपुर पहुंची तो बच्चा चोरी की घटना का खुलासा हुआ। कोतवाली पुल...