कुशीनगर, दिसम्बर 1 -- कुशीनगर, हिटी। कप्तानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सघन चिकित्सा कक्ष से नवजात बच्ची को चुराने के प्रयास का मामला दूसरे दिन भी चर्चा में रहा। इस घटना को लेकर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी और थाने के प्रभारी निरीक्षक के अलग-अलग बयानों ने मामले को और उलझा दिया है। कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सघन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार की रात एक नवजात बच्ची चोरी करने के प्रयास का मामला सुर्खियों में रहा। यह बच्ची मोहन मुंडेरा निवासी जूली पत्नी गोपीचंद की बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए बुधवार को भर्ती किया गया था। इसी दौरान शुक्रवार की रात में बच्ची को चुराकर ले जाने के प्रयास का मामला उजागर हुआ। घटना को लेकर बच्ची की दादी प्रभावती ने प्रभारी चिकित्साधिकारी से इसकी मौखिक शिकायत की। इसके बाद सक्रिय हुए अस्पताल स...