जामताड़ा, अप्रैल 9 -- बच्चा चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है,अफवाह में न पड़े : थाना प्रभारी कुंडहित, प्रतिनिधि। बच्चा चोर की उड़ रही अफवाह की रोकथाम को लेकर मंगलवार को कुंडहित पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी विनय कुमार यादव सहित पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रखंड के मंगराडिह एंव फराकुसुम गांवो में जाकर ग्रामीणों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्हें बच्चा चोर के उड़ रहे अफवाह के बाबत जागरूक करने का प्रयास किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की संदेहजनक स्थिति होने पर सबसे पहले पुलिस को सूचित करें। किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है। बताया कि बच्चा चोरी के मद्देनजर कभी-कभी मॉब लिंचिंग की घटनाएं घट जाती है। जिसका खामियाजा अंतत ग्रामीणों को ...