धनबाद, मार्च 24 -- चासनाला। पाथरडीह कोल वाशरी स्थित छठ तालाब समीप रविवार को जमसं बच्चा गुट की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जमसं के केंद्रीय सचिव उमाशंकर शाही ने की । जबकि संचालन पाथरडीह कोल वाशरी के अध्यक्ष सोमनाथ हजारी ने किया। बैठक में यूनियन को मजबूत करने व कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान उमाशंकर शाही ने कहा कि पूर्व में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा यूनियन की कई मुद्दों को लेकर भाटडीह रैयत ग्रामीणों ने पाथरडीह मिवान वाशरी का अनिश्चिकालीन चक्का जाम कर दिया था। जहां 13 दिनों के बाद प्रबंधन ने यूनियन व ग्रामीणों के साथ वार्ता की। जिसमें प्रबंधन 16 रैयतों को पाथरडीह बीओबीआर में रोजगार देने पर सहमति बनी थी। परन्तु प्रबंधन अपनी नियति के अनुसार पलट गई। अब तक एक भी रैयत को भी रोजगार नहीं दिया है। जिसे लेकर पुनः प्रबंधन को पत्र प्रेरित किया गय...