घाटशिला, फरवरी 1 -- घाटशिला प्रखंड के काशिदा पंचायत अर्न्तगत उपर पावड़ा आदिवास आवासीय विद्यालय से पिछले 20 जनवरी से लापता बच्चा सुशील मुर्मू मामले की जांच करने शनिवार को आईटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी विद्यालय पहुंचे। इस दौरान विद्यालय के बच्चो से गायह हुए बच्चों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया। इस दौरान उन्होने बच्चे के रहने के स्थान, खाना बनाने के स्थान, खाने के मेनू में क्या क्या दिया जाता है इन सब बातो की जानकारी शिक्षको से लिया। विरीक्षण के क्रम में उन्होनें कहा कि बच्चे के गायब होने के मामले में लापरवाही बरती गयी है, इसको लेकर स्कूल के एचएम काली चरण स्वांसी, वार्डेन एस श्रवण को कारण बताओ नोटिस दिया गया है, उन्होनें जो जबाब दिया है, उससे मैं संतुष्ट नही मिलता हुं। जहां तक बच्चे के खोजना का मामला है तो इसको लेकर पुर...