नई दिल्ली, मई 27 -- अगर आपका बच्चा गणित का नाम सुनते ही बहाने बनाने लगता है, या उसे सवाल ना करना पड़े इसके लिए किसी दूसरे विषय को लेकर पढ़ने बैठ जाता है, तो हो सकता है या तो उसे यह विषय कठिन लगता है या समझ में नहीं आता है। वजह चाहे जो भी हो, दोनों ही बातें आपके बच्चे की गणित विषय की नींव को कमजोर कर रही होती हैं। अगर स्कूल और ट्यूशन में समझाए जाने के बावजूद आपका बच्चा सवाल नहीं निकाल पा रहा है तो ये आसान टिप्स फॉलो करके आप अपने बच्चे के लिए मैथ्स को सुपर ईजी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।खेल-खेल में गणित सिखाएं गणित को मजेदार बनाने के लिए बोर्ड गेम्स या ऑनलाइन गणित गेम्स का यूज कर सकते हैं। ये खेल जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसे कौशल को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। आप खेल में स्कोर रखने के लिए बच्चों को गणना करने के लिए प्रोत्साहित करें।...