सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- पुपरी। बच्चा अपहरण के मामले में गिरफ्तार महिला आरोपी मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत औराई थाना के भरथुआ निवासी महेश राम की पत्नी सुदामा देवी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। अपहरण मामले का अनुसंधानक ललन कुमार ने बताया कि सुदामा देवी बच्चा चोरी की घटना में पूर्व से संलिप्त रहा है। यह गरीब वर्ग के मुहल्ला से बच्चा कर भिक्षाटन के कार्य में लगा देती है। गौरतलब है कि माह जुलाई 2025 में वेलमोहन मुसहरी टोल के मनोज सदा के चार बर्षीय पुत्र शिवशक्ति कुमार को सुदामा देवी ने चुराकर ले गई थी। इसे बरामद कर ली गई है। इस सम्बंध में अपहृत बच्चें की मां गुड़िया देवी द्वारा पुपरी थाना कांड 278/25 दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...