जौनपुर, नवम्बर 8 -- जौनपुर, संवाददाता। सामाजिक समरसता, एकता और मानव सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से सात दिसंबर को मो. हसन पीजी कॉलेज के मैदान में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोड़ना और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह कराना है। विभिन्न धर्मों और समुदायों के जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे। उन्होंने जिले के सभी समाजसेवियों, संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इस सामाजिक पर्व में सहभागी बनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...